धमतरी 30 मई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जय प्रकाश मौर्य ने ग्राम पंचायत कुकरेल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति पाए जाने की वजह से नगरी विकासखण्ड के उप तहसील कुकरेल स्थित ग्राम पंचायत कुकरेल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कुकरेल में किराना दुकान, मेडिकल स्टोर्स, खाद-बीज की दुकानें सुबह 07 से दोपहर 12 बजे तक खुली रहंेगी। इस ग्राम पंचायत में शेष सारी गतिविधियां बंद रहेंगी और हाईवे को छोड़कर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी।