Tuesday,16 June 2020
नई दिल्ली : ANI के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है की लद्दाख की गेलवान घाटी में हुए भारतीय एंव चीनी सैनिकों के संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक मारे गए है चीन के भी 43 सैनिक या तो घायल हुए है या मारे गए है .LAC के पास चीनी सेना का हेलीकाप्टर भी देखा गया है जो अपने घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट कर रहे है . सुबह ही ३ भारतीय सैनिकों के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन अब ये आकडा बढ़ कर 20 हो गया है सेना ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.