16 मई 2020 रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, मई महीने में हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति देते हुए यह आदेश जारी किया था। इस लॉकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी। किराना दुकानें वगैरह बंद रहेंगी। रायपुर, बिलासपुर समेत लगभग सभी प्रमुख शहरों में इसे शुक्रवार रात 11 बजे से ही लागू किया जा रहा है। यह लॉकडाउन अब सीधे सोमवार की सुबह 6 बजे के बाद हटाया जाएगा।