कलेक्टर ने की जारी आदेश
जगदलपुर 11 जून 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने जिले में कोरोना वायरस (कोरोना-19) के रोकथाम हेतु आम जनता तक आवष्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए इंसीडेंट कमाण्डर नियुक्त किया है। इसमें जिला दण्डाधिकारी बस्तर के सामान्य नियंत्रण में बस्तर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में अपर कलेक्टर श्री अरविन्द एक्का मोबाईल नंबर-9424280731, नगर पालिक निगम जगदलपुर आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल 7000165162, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जगदलपुर श्री जी.आर. मरकाम 7987525552, अनुविभागीय दण्डाधिकारी तोकापाल सुश्री गीता रायस्त 9406072852, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बस्तर श्री गोकुल रावटे 9479039250 और अनुविभागीय दण्डाधिकारी लोहण्डीगुड़ा सुश्री माधुरी सोम 9425229869 उपरोक्त इंसीडेंट कमाण्डर उन्हें आबंटित कार्यक्षेत्र अंतर्गत बनाया गया है।
उक्त अधिकारी कोरोना (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम तथा कलेक्टर कार्यालय, राज्य शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी आदेषों का पालन सुनिष्चित कराते हुए धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों से मुक्त सभी अति-आवष्यक सेवाओं की उपलब्धता आम जनता तक सुनिष्चित करने हेतु कार्य करेंगे। सभी क्षेत्र अंतर्गत समस्त लाईन विभागों के अधिकारी संबंधित इंसीडेंट कमाण्डर के निर्देषों का पालन करना सुनिष्चित किया जाएगा। इंसीडेंट कमाण्डर नियमित रूप से क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा भारत सरकार तथा राज्य शासन एवं कलेक्टर कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी आदेषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित किया जाएगा। उपरोक्त इंसीडेंट कमाण्डर किसी भी माध्यम से प्राप्त षिकायत, फीडबैक इत्यादि पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित करते हुए तथा कलेक्टर को नियमित रिपोर्टिंग भी करेंगे।